पौड़ी गढ़वाल की धुमाकोट और कोटद्वार पुलिस ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब, तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की धुमाकोट पुलिस ने आज वाहन चैकिंग के दौरान दो युवकों को 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी सीज कर दिया है। उधर, कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने एक युवक से 55 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के मिले है। पुलिस ने शराब की तस्करी में संलिप्त उक्त युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
धुमाकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज टांडियों बैंड के पास पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन को रोकने पर तालाशी ली तो पुलिस को उसमें 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की मिली है। पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर धुमाकोट कोतवाली लाई। जहां पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम ग्राम संगलिया वल्ला थाना धुमाकोट निवासी प्रदीप सिंह रावत और रिंगल्टी गांव निवासी अनुज रावत बताया है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आज सिमलचौड़ तिराहे के पास से सिमलचौड़ निवासी साजिद पुत्र मगबूल को 55 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें