पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली में आया पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला, पुलिस जुटी जांच में

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल में कोटद्वार क्षेत्र में लगातार ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब पुलिस में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आज एक युवक ने एक युवती पर पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रूपये ठगने का आरोप लगाया है। युवक ने युवती के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
रतनपुर सुखरौ निवासी प्रियेश बिष्ट ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि 12 नवंबर वर्ष 2018 में तड़ियाल चौक कोटद्वार निवासी युवती रूबी रावत की उससे कुछ साल पहले मुलाकात हुई। रूबी ने उससे कहा कि उसका परिचित पुलिस विभाग में है, जो उसे पुलिस में भर्ती करा देगा। इस समय उसे एक लाख की जरूरत है तो फिलहाल एक लाख रूपये दे दो और भर्ती के समय मैं तुमसे खुद संपर्क कर लूंगी। चाहे तुम पैसे ले लेना या भर्ती होना चाहो तो भर्ती हो जाओगे, जिस पर उसने युवती को एक लाख का चेक दे दिया, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी युवती ने न तो उसे पुलिस में भर्ती कराया और न ही उसके पैसे वापस दिये हैं। कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि रतनपुर सुखरौ निवासी प्रियेश बिष्ट की ओर से पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर रूबी रावत नाम की युवती के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सत्यता पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया कि कोतवाली कोटद्वार में रूबी रावत नाम की युवती के खिलाफ पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने की तहरीर रतनपुर सुखरौ निवासी प्रियेश बिष्ट ने दर्ज कराई गई है। मामला वर्ष 2018 का होने के कारण मामले की पूर्ण जांच की जायेगी। यदि युवती के खिलाफ जांच में सत्यता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।

You cannot copy content of this page