32 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पौड़ी गढ़वाल का मजगांव सील

ख़बर शेयर करें -

 सतपुली। जनपद पौड़ी गढ़वाल के पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोना माहामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। लोगों के मन में कोरोना माहामारी के प्रति डर बैठ गया है। मंगलवार को विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत मजगांव में एक साथ 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है।  एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि मजगांव में गत 12 मई को 97 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था। जिसमें 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मजगांव को कैंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। गांव में मिले कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उनकी हालत ठीक देखते हुए उन्हें कोविड किट भी दी गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया गया है कि वह पूरे गांव में शीघ्र ही ग्रामीणों का सैंपल करेंगे। ताकि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि घरों से अनावश्यक बाहर न निकले। आवश्यकता पड़ने पर ही घर से मास्क पहनकर बाहर निकले। घर में रहकर ही इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है। कोरोना गाइडलाइन का सभी पालन करें। कोरोना संबंधी कोई भी लक्षण हो तो वह आसपास के चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक से राय लें सकते हैं। 

You cannot copy content of this page