मुंह पर मास्क, दिल्ली के काले गैंग को पकड़कर पौड़ी कोतवाली पुलिस और सीआईयू ने पूरा किया कप्तान का टास्क

ख़बर शेयर करें -

-250 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद हत्थे चढ़े गैंग के तीन शातिर चोर, बाइक समेत चोरी का माल बरामद


-पकड़े गए शातिर चोरों के खिलाफ पौड़ी जनपद समेत दिल्ली में भी दर्ज हैं कई मामले


कोटद्वार।
अपराधियों के इरादों को नाकाम करने वाली पौड़ी पुलिस एक के बाद एक घटना का कुछ दिनों में ही खुलासा कर पीड़ितों को न्याय देने का कार्य कर रही है। पौड़ी के मेडिकल स्टोर और ज्योति आप्टिकल का ताला तोड़कर चोर नगदी ले उड़े थे, इसके अलावा एक अन्य स्थान से बाइक चोरी करने वाले काले गैंग को पौड़ी कोतवाली पुलिस और सीआईयू कोटद्वार ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग से चोरी की हुई नगदी और बाइक बरामद कर ली है।

पौड़ी थानेदार उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के मुताबिक बीती 20 अप्रैल को कंडोलिया निवासी इंद्रमोहन ने तहरीर में बताया कि उनके कंडोलिया रोड स्थित बृज मेडिकल स्टोर और उनके पास की ही दुकान ज्योति आप्टिकल का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुछ नगदी चोरी कर ली है। इसके अलावा डीआरडीए कॉलोनी निवासी प्रेम सिंह चौहान ने अपनी बाइक चोरी होने की तहरीर दर्ज कराई थी। पुलिस ने उक्त सभी मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर तीन संदिग्ध बाइक से देवप्रयाग ऋषिकेश की ओर जाते दिखाई दे रहे थे, लेकिन मुंह पर मास्क होने और चेहरा स्पष्ट न होने के कारण अनुमान लगाना कठिन हो रहा था। पुलिस ने जिसके बाद करीब 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने तीनों चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके गैंग का नाम “काले गैंग” है, जो पहाडी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद दिल्ली चले जाते हैं। गैंग लीडर गोपाल जुनेजा उर्फ काले है, जो कि वर्तमान समय में जिला कारागार पौडी में बंद है। सोनू और गोपाल जुनेजा उर्फ काले थाना रिखणीखाल और कोतवाली पौडी से वर्ष 2021 व 2019 में चोरी के मामलों में जेल गए थे। सोनू पिछले साल जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली चला गया था, वहां पर उन्होनें अपने गैंग में कुछ अन्य सदस्यों को जोडना शुरू किया। सोनू मूल रूप से पाबौ पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है, जिस कारण अभियुक्त सोनू रावत को पहाडी क्षेत्र की भौगौलिक परिस्थितियां और आने जाने वाले रास्तों से भली भांति परिचित है। पहाडी क्षेत्रों को अपना निशाना बनाते हुए बीती 19 अप्रैल की रात को सोनू रावत ने अपने अन्य दो साथी धीरज और तबरेज के साथ मिलकर पौड़ी आया और इन्होंने पौड़ी में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।


पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम सोनू रावत निवासी ग्राम ढिकोली, पाबौ, जनपद पौडी गढवाल हाल निवासी गीता कालोनी नई दिल्ली, धीरज निवासी गौंडली गांव, थाना कृष्णानगर नई दिल्ली मूल पता ग्राम बडा किला मुरसान, जिला मथुरा यूपी और मो. तबरेज निवासी माधव पट्टी थाना कंट्रोल जिला दरबंगा बिहार, हाल चित्र विहार प्रीत विहार नई दिल्ली बताया है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से एक बाइक, चार हजार रूपये की नगदी, कटर, लोहे की छेनी, हेक्सा ब्लेड, पीठ्ठू बैग और सफेद कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने तीनों चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश पर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।


पुलिस टीम में पौड़ी थानेदार कमलेश शर्मा, एसएसआई वेदप्रकाश, उपनिरीक्षक राजेश असवाल, प्रवीन रावत, मेहराजुद्दीन, हेड कांस्टेबल दिनेश नेगी, कांस्टेबल गंभीर रावत, अनिल बिज्लवाण, दिगंबर सिंह बोरा, भरत सिंह और सीआईयू टीम से प्रभारी जयपाल सिंह चौहान, अपर उपनिरीक्षक एहसान अली, सुशील कुमार, निजाम अली, हेड कांस्टेबल संतोष, कांस्टेबल हरीश शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page