पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को बस अड्डा पौड़ी से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ख़बर शेयर करें -


पौड़ी। वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल में कोरोना से लड़ने के लिए शुक्रवार को स्थानीय विधायक मुकेश कोली पौड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम और जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आयुष रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को बस अड्डा पौड़ी से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए आयुष रथ के माध्यम से आयुष किट का वितरण एवं घरेलू उपचार के बारे में प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
स्थानीय विधायक मुकेश कोली ने इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए फ्रंटलाइन वर्कर, होम आईसोलेसन के मरीजों और जनता के लिए लाभदायक बताया है। जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने कहा कि आयुर्वेदिक विभाग और होमोपैथिक विभाग की ओर से जनपद के सभी विकासखंडों के लिए आयुष रथ रवाना किया गया। रवाना रथ में आयुर्वेदिक विभाग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा दिया गया है, जो समस्त फ्रंट लाइन वर्कर, पेसेंट व होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दिया जायेगा, जिससे कोविड मरीजों को भी इससे लाभ मिलेगा। कहा कि यह भी सुनिश्चित कर लें कि काढ़ा कितनी मात्रा मे लेना है। होमोपैथिक विभाग द्वारा दवाइयों का किट उपलव्ध कराया गया है, जो प्रतीकात्मक बीमारियों को रोकने व संक्रमण को फैलने-बढ़ने से रोकने में सहायक होगा। प्रभारी अधिकारी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि आयुष रथ के माध्यम से जनपद में तीस हजार आयुष रक्षा किट एवं आठ हजार आयुषवटी वितरित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। सर्वप्रथम यह औषधि डीसीसीसी में भर्ती माइल्ड रोगियों एवं होम आइसोलेशन रोगियों, हेल्थ वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्कर को वितरित की जायेगी। वहीं होमोपैथिक डॉ. कमल कुमार ने बताया कि आयुष रथ के माध्यम से होमोपैथिक औषधि, आर्सेनिक अल्बम-30 भी वितरित की जायेगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष क्रांति किशोर सहित सुषमा रावत, डॉ. नवीन कर्णवाल, डॉ. रिजु जखमोला, दिनेश पुरोहित, अमित शुक्ला, दिनेश थपलियाल, प्रदीप सजवाण, त्रिलोक सिंह, ललित मोहन भट्ट, राजकुमारी और भानु प्रसाद किमोठी अन्य मौजूद थे।

You cannot copy content of this page