पौड़ी पुलिस कप्तान श्वेता चौबे की सख्ती, कोटद्वार पुलिस ने दबोचे दो स्मैक तस्कर

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी पुलिस कप्तान श्वेता चौबे की सख्ती के बाद कोटद्वार पुलिस शहर में नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कोटद्वार पुलिस और सीआईयू की संयुक्त कार्रवाई में टीम ने दो तस्करों को 6.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को 6.15 ग्राम स्मैक के साथ रेलवे फाटक कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम रोहन नेगी पुत्र राजमोहन सिंह नेगी निवासी काशीरामपुर तल्ला और आदित्य अधिकारी पुत्र पूरण सिंह अधिकारी निवासी शिवराजपुर उमरावनगर कोटद्वार बताया है। पुलिस को अभियुक्त रोहन नेगी से 3.15 ग्राम और आदित्य अधिकारी से 3.00 ग्राम स्मैक मिली है। पुलिस टीम में एसएसआई जयपाल सिंह, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित, हेड कांस्टेबल उत्तम सिंह चौहान, कांस्टेबल पवनीश कवि, कांस्टेबल आशीष बिष्ट, कांस्टेबल शूरवीर सिंह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page