युवक ने दी लूट की झूठी सूचना, कनखल पुलिस ने आरोपी युवक पर कर दी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

-पड़ताल में झूठ आया सामने, 81 पुलिस एक्ट में की गई चालानी कार्यवाही
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीमें लगातार अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक के खिलाफ कनखल पुलिस ने कार्यवाही कर दी है।
एसएसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शानिवार शाम 112 से सूचना प्राप्त हुई कि जगदीशपुर में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने एक व्यक्ति से बैग छीना, जिसमें 30 से 40 हजार रुपए नगद  और 30 लाख का सोना था। मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता से पूछताछ की तो पूरा प्रकरण संदिग्ध प्रतीत हुआ। शिकायतकर्ता को भरोसे में लेकर पुनः पूछताछ से घटना गलत और झूठी साबित हुई। शिकायतकर्ता सुल्तानपुर निवासी तनवीर अहमद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उस पर करीब 60 रूपये का कर्जा है। शारीरिक रूप से बहुत कमजोर होने, कम तनख्वाह और बच्चों के लालन-पालन के खर्चे से परेशान होकर शिकायतकर्ता ने यह कदम उठाया है। मामले की हकीकत सामने आने पर कनखल पुलिस ने शिकायतकर्ता के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई। साथ ही युवक से माफीनामा लिया गया।

You cannot copy content of this page