पौड़ी पुलिस कप्तान का पहली बॉल पर छक्का, यातायात व्यवस्था से हुए नाराज, ट्रैफिक इंचार्ज कोटद्वार सस्पेंड, महकमे में हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। पौड़ी जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान सर्वेश पंवार ने कार्यभार संभालते ही बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटद्वार के यातायात निरीक्षक संदीप तोमर को सस्पेंड कर दिया है। कोटद्वार की लगातार बिगड़ती और अव्यवस्थित यातायात प्रणाली को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस कप्तान सर्वेश पंवार ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने कोटद्वार का भ्रमण किया था। दौरे के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था अत्यंत खराब और अव्यवस्थित मिली। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से कोटद्वार यातायात निरीक्षक को निलंबित कर दिया।

कप्तान की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You cannot copy content of this page