पौड़ी पुलिस का नशे पर वार, सीआईयू और कोटद्वार पुलिस ने स्मैक के साथ किया बिजनौरी गिरफ्तार
कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में पौड़ी पुलिस का लगातार नशे पर वार जारी है। देर शाम सीआईयू और कोटद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बिजनौरी गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव के मुताबिक कोटद्वार पुलिस टीम और सीआईयू की टीम ने कल देर शाम चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आस-पास युवाओं को अधिक दाम पर बेचने का काम करता है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम भीम सिहं उर्फ सोनू निवासी मौहल्ला आलूवाला, कस्बा-थाना-हल्दौर, जिला बिजनौर यूपी हाल गिवई स्रोत बताया है। पुलिस टीम को अभियुक्त से 8.20 ग्राम स्मैक मिली है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, कोटद्वार सीआईयू प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, हेड कांस्टेबल उत्तम सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें