मंदिरों में घंटियां चोरी करने वाले गैंग की पौड़ी पुलिस ने बजाई घंटी, लाखों रूपए की 44 घंटियां बरामद

ख़बर शेयर करें -


-सतपुली, धुमाकोट, थलीसैंण के साथ सीआईयू कोटद्वार टीम की संयुक्त कार्रवाई
कोटद्वार। पौड़ी जनपद के प्रसिद्ध मंदिरों से घंटियां चुराने वाले चोरों के गैंग को गैंगलीडर समेत पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। गैंग से पुलिस टीम ने लगभग डेढ़ लाख रूपये की कीमत की 44 घंटियां बरामद की हैं। यह कार्रवाई सतपुली, धुमाकोटी, थलीसैंण और सीआईयू कोटद्वार की ओर से संयुक्त रूप से की गई है। लगातार मंदिरों में हो रही घंटी चोरी की घटना में पौड़ी जिले का युवक ही गैंग लीडर निकला।
एसएसपी पौड़ी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक बीती 13 अगस्त को सल्ट धूमाकोट निवासी नीलम रावत की ओर से थाना धुमाकोट में दी तहरीर में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रसिद्ध सल्ट महादेव मंदिर परिसर में लगी घंटियां कुछ दिन पूर्व चोरी कर दी हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद डांड़ा नागराजा मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने  15 अगस्त को राजस्व पुलिस चौकी कंडवालस्यूं-02 में पौड़ी के प्रसिद्ध डांड़ा नागराजा मंदिर में लगी घंटियों को अज्ञात चोरों ने चोरी करने की तहरीर दर्ज कराई गई। राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर सतपुली पुलिस को स्थानांतरित कर दिया। जिसके बाद एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस टीमों ने 24 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर दुगड्डा में वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया। सूचना पर सीआईयू कोटद्वार के साथ संयुक्त टीम ने दुगड्डा के पास एचआर-46-8291 वाहन को रोका। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मंदिर की घंटियां, कटर, ब्लेड और प्लास बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम विपिन कोहली निवासी ग्राम ढोण्ड़ थाना थैलीसैण, नीरज कौशिक निवासी ग्राम कुलताना, थाना-सापला जनपद रोहतक हरियाणा और मूलचन्द पाल निवासी नत्थू जल्ली, थाना डेहरापुर जनपद कानपुर यूपी बताया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने विपिन कोहली इनका गैंग लीडर हैं।
पुलिस टीम ने सीआईयू प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, अपर उपनिरीक्षक अहसान अली, हेड कांस्टेबल संतोष, उत्तम, कांस्टेबल हरीश, अमरजीत सिंह, थानाध्यक्ष सतपुली उपनिरीक्षक दीपक तिवाड़ी, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, कांस्टेबल शूरवीर, थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार, कांस्टेबल राकेश गुसाईं, कांस्टेबल मनोज, थाना धुमाकोट पुलिस से उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल, कांस्टेबल रमल राठौर शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page