पौड़ी पुलिस का बुजुर्गों के लिए विशेष जनसंवाद अभियान, अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर जानी परेशानियाँ, सुरक्षा का दिया भरोसा

खबर डोज, पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने समाज के वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सहयोग को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष जनसंवाद अभियान शुरू किया है। इस पहल के तहत पुलिस अधिकारी और जवान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अकेले रहने वाले बुजुर्गों और एकल वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर रहे हैं, उनका हालचाल जान रहे हैं और उनकी जरूरतों को समझने का प्रयास कर रहे हैं।
अभियान के तहत थाना लक्ष्मणझूला और थाना सतपुली पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों से व्यक्तिगत बातचीत की और उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और दैनिक जरूरतों से संबंधित जानकारी ली।
बातचीत के दौरान पुलिस ने बुजुर्गों को भरोसा दिलाया कि किसी भी आपात स्थिति या परेशानी में पुलिस हर समय उनके साथ खड़ी है। उन्हें डायल 112 हेल्पलाइन की जानकारी दी गई ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में वे तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि यह अभियान पौड़ी पुलिस की एक मानवीय पहल है, जिसका उद्देश्य समाज में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि “बुजुर्ग हमारे अनुभव और संस्कारों की धरोहर हैं। उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि सामाजिक कर्तव्य भी है।”
पौड़ी पुलिस का यह प्रयास न केवल बुजुर्गों में सुरक्षा का भाव बढ़ा रहा है, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति भरोसे और आत्मीयता को भी नई दिशा दे रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





डीएम मयूर दीक्षित ने किया पौराणिक भीमगौड़ा कुंड का निरीक्षण, सौंदर्यकरण के दिए निर्देश, श्रद्धालुओं की सुविधा पर रहेगा विशेष ध्यान
ठंडे बस्ते में गया निगम का अभियान: “चलो ले चले तुम्हें तारों के शहर में”, हरिद्वार के खंभों पर लटक रहा तारों का मकड़जाल, देखिए वीडियो 