होली के त्यौहार पर जनता बनाये रखे आपसी सौहार्द: एएसपी मनीषा जोशी

ख़बर शेयर करें -

एक सप्ताह के अंतराल में कोटद्वार की झूलाबस्ती में लगा दी जाएगी पुलिस कर्मियों की पिकेट

कोटद्वार। आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए कोतवाली कोटद्वार में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। हाल ही में कोटद्वार की झूलाबस्ती में दो पक्षों के बीच हुए बवाल के बाद आज पुलिस ने तनावपूर्ण माहौल में धैर्य बनाए रखने पर जनता का आभार व्यक्त किया है।


आज कोतवाली कोटद्वार परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार जीएल कोहली और पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी की उपस्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी संप्रदाय से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी ने कहा कि झूलाबस्ती में हाल ही में हुए बवाल को देखते हुए और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एक पुलिस पिकेट लगाई जाएगी। जो झूला पुल में हो रही हर तरह की गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगी। कहा कि पुलिस भी अपनी कमियों को पूरा करने का प्रयास करेगी और पुलिसकर्मी होली के दिन त्यौहार नहीं मनाएंगे। जिससे शहर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संप्रदाय से जुड़े लोगों से अपील की है कि कोई भी समस्या हो पुलिस को 112 पर या अधिकारियों को सूचित करें। आपसी विवाद न करें। उन्होंने होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर जनता से अपील की। इस मौके पर सभी संप्रदाय के लोगों ने अपनी-अपनी बात को प्रमुखता से रखा। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, सीआईयू प्रभारी मोहम्मद अकरम, बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, उपनिरीक्षक दीपा मल के अलावा अनीता आर्य, मानेशवरी बिष्ट, पंकज भाटिया, संजय मित्तल, एहसान आलम, प्रमोद भाटिया, आसाराम, विपिन डोबरियाल, रशीदिया मस्जिद के इमाम जुनैद अहमद, मदनी मस्जिद के इमाम नूर आलम आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page