उत्तराखंड में दरोगा भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा दो सितंबर से

ख़बर शेयर करें -


-अभ्यर्थियों की मांग पर सीएम धामी ने दिए तिथि बदलने के निर्देश

देहरादून। राज्य में दरोगा भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब दो सितंबर से होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभ्यर्थियों की मांग पर भीषण गर्मी को देखते हुए तिथि आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यह परीक्षा 20 जून से होने जा रही थी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 22 पदों के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, गुल्मनायक पीएसी, आईआरबी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा का विज्ञापन 31 जनवरी को जारी किया था।

इस भर्ती के लिए पहले पुलिस मुख्यालय ने 10 जून से शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि तय की थी, लेकिन समय कम होने के चलते आयोग ने तिथि बढ़ाने को कहा था। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि 20 जून कर दी गई थी।

इस हिसाब से राज्य लोक सेवा आयोग 11 जून से प्रवेशपत्र भी जारी करने जा रहा था। आयोग ने ये भी स्पष्ट किया था कि भीषण गर्मी व चारधाम यात्रा को देखते हुए जलपान और अन्य व्यवस्था खुद करते हुए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर समय से उपस्थित हो जाएं। इस बीच शनिवार को अभ्यर्थियों ने गर्मी का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिथि में बदलाव की मांग की थी।

You cannot copy content of this page