पौड़ी में उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई शुरू, पहले दिन 200 अभ्यर्थी रहे सफल

ख़बर शेयर करें -


पौड़ी। उत्तराखण्ड पुलिस/पीएसी एवं फायरमैन के आरक्षी (महिला/पुरुष) के कुल 1521 पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 20 भर्ती केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारम्भ की गई। परीक्षा में प्रत्येक दिवस लगभग 400 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा करायी जायेगी। इस परीक्षा के लिए जनपद पौड़ी गढ़वाल से कुल 12,356 महिला-पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है।
भर्ती के प्रथम दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में 400 में से कुल 272 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, 128 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, 200 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल रहे, 71 अभ्यर्थी उक्त परीक्षा में असफल रहे। एक पुरुष अभ्यर्थी द्वारा क्रिकेट बॉल थ्रो के अंतिम चरण में हाथ खिसकने के कारण आगे की इन्वेंट में प्रतिभाग नहीं कर सका। अभ्यार्थी को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया। भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने में अपर पुलिस अधीक्षक संचार पौड़ी अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेम लाल टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन विभव सैनी, प्रतिसार निरीक्षक, विपेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page