बिना अनुमति के छुट्टी चले गए जिला अस्पताल हरिद्वार के डॉक्टर साहब, पीएमएस ने थमाया कारण बताओ नोटिस

ख़बर शेयर करें -

-ऐसे कई डॉक्टरों को थमाया जा चुका है नोटिस
हरिद्वार। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल हरिद्वार में आए दिन कोई न कोई वाक्या होता रहता है। अब अस्पताल के पीएमएस ने बिना अनुमति के छुट्टी जाने वाले डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस थमाना शुरू कर दिया है। हाल ही में तैनात हुए पीएमएस अब तक कई डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस थमा चुके हैं।


जिला अस्पताल हरिद्वार में हर दिन नई-नई अनुशासनात्मक कार्रवाई कर पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज अस्पताल की फैली अव्यवस्थाओं में सुधार कर रहे हैं। अब पीएमएस ने नया फरमान जारी कर बिना अनुमति के अपनी कुर्सी छोड़कर जाने वाले डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक कोई भी ड्यूटी में लापरवाह पूर्ण रवैया अपनाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल के एक चिकित्सक बिना अनुमति के अवकाश पर चले गए, जिसकी सूचना पूर्व चिकित्सालय प्रशासन को नहीं दी गई। जिसके चलते डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस थमाया जा रहा है। 

You cannot copy content of this page