दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट, सिडकुल पुलिस ने अवैध LPG सिलेंडरों समेत धरा अतीक

ख़बर शेयर करें -

सिडकुल पुलिस ने रोशनपुरी रावली महदूद से भारी मात्रा में अवैध सिलेंडरों संग आरोपी को किया गिरफ्तार

खबर डोज, हरिद्वार। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के मद्देनज़र हरिद्वार पुलिस पूर्ण सतर्कता बरतते हुए जिले भर में चेकिंग अभियान चला रही है। सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, संवेदनशील स्थानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास पुलिस की विशेष निगरानी जारी है। इसी अभियान के दौरान सिडकुल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

बीती 16 नवंबर 2025 को खुफिया सूचना मिली कि थाना क्षेत्र रोशनपुरी, रावली महदूद में अवैध रूप से LPG गैस सिलेंडरों का भारी मात्रा में भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे।

अतीक अहमद के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को 50 से 60 LPG सिलेंडरों का बड़ा जखीरा मिला। पूछताछ में आरोपी अवैध सिलेंडरों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या जानकारी प्रस्तुत नहीं कर सका। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इस तरह का अवैध भंडारण किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी को बुलाया गया। सिलेंडरों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अतीक अहमद, पुत्र नसरू निवासी गुजरेडी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) हाल पता रोशनपुरी, रावली महदूद, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस टीम में एसएसआई देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page