महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस गंभीर, स्कूल कॉलेजों में कर रहे हैं गौरा शक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। डीजीपी अशोक कुमार के दिशा निर्देशन में पूरे उत्तराखंड में पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर बनी हुई है। सभी जिलों की पुलिस स्कूल कॉलेजों में जाकर गौरा शक्ति एप की जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस के जनपद हरिद्वार के डिजिटल वॉलिंटियर की ओर से लगातार नशा, यातायात, महिला अपराध और साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर में उत्तराखंड पुलिस की डिजिटल वॉलिंटियर रीमा शाहिम ने गौरा शक्ति ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए। ज्वालापुर कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी ने बताया कि यदि स्कूल, घर, कार्यस्थल पर कही भी आपका कोई शोषण करता है या इसका प्रयास करता है तो आप बिना डरे पुलिस से शिकायत कर सकते है। इसकी जांच महिला पुलिस द्वारा की जाती है और जांच गुप्त रखी जाती है। एडवोकेट अवनीश अग्निहोत्री ने मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी देने के साथ ही बताया कि कोहरे में सभी प्रकार के वाहनों पर रिफलेक्टर जरूर लगाए। जिससे दूर से ही दूसरे वाहन की जानकारी मिल सके और कोहरे में दुर्घटना होने से बचाई जा सके। इस दौरान कार्यक्रम में कॉन्स्टेबल सुल्ताना समेत समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

You cannot copy content of this page