कोटद्वार में धोखाधड़ी करने वाले नैनीताल के वेडिंग प्लानर को पुलिस ने कनखल से किया गिरफ्तार
कोटद्वार में धोखाधड़ी करने वाला नैनीताल के वेडिंग प्लानर को पुलिस ने कनखल से किया गिरफ्तार
-गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहा था आरोपी ठग
कोटद्वार। वेडिंग प्लानर बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को कोटद्वार पुलिस ने कनखल हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोपी ठग गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहा था, लेकिन कोटद्वार पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी ठग को जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 17 नवंबर वर्ष 2022 को वादी मुकेश मल्होत्रा पुत्र स्व. श्याम सुंदर मल्होत्रा निवासी कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके पुत्र की शादी में अंकुर शर्मा ने वेडिंग प्लानर के नाम पर 50 हजार रूपए की धोखाधड़ी की है। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि इसी प्रकार 17 नवंबर 2022 को वादी नरेश भाटिया पुत्र स्व. कालाराम भाटिया निवासी निकट दीपक वैडिंग प्वांइट गोविंद नगर कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी पुत्री की शादी में अंकुर शर्मा ने वेडिंग प्लानर के नाम पर 2 लाख रूपए की धोखाधड़ी की है। दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश से गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास और पतारसी सुरागरसी कर उक्त मामलों में संलिप्त अभियुक्त अंकुर शर्मा को बुधवार को कनखल हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आरोपी ठग गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिस कारण उसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किया गया था। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अंकुर शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा निवासी-कमलवागाजा, हरिपुरा नाईक, थाना-मुखानी, हल्द्वानी, नैनीताल बताया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्र्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रधुमन सिंह नेगी, कांस्टेबल हेमंत कुमार, चरण पंवार, गौरव यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें