फरार चल रहे कोटद्वार के वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वा0स -1637/17, धारा-138 NI Act से सम्बंधित सुनीता देवी, वा0स0-1952/2024, धारा-138 NI Act से सम्बन्धित सुधीर बहुगुणा व वा0स0-1776/2024, धारा-138 NI Act से सम्बन्धित हेमन्त कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

नाम पता वारण्टी अभियुक्त

सुनीता देवी निवासी-नजीबाबाद रोड़, निकट डा- रस्तोगी नर्सिंग होम, काशीरामपुर कोटद्वार, सुधीर बहुगुणा पुत्र शिवलाल निवासी-नजीबाबाद रोड़, निकट-इलाहाबाद बैंक, कोटद्वार और हेमन्त कुमार निवासी- काशीरामपुर, गली न0-1 प्रेमनगर कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम

  1. महिला उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट
  2. अपर उपनरीक्षक मनोज सिंह
  3. आरक्षी 53 नापु0 गौरव यादव
  4. पीआरडी परमेश्वरी

You cannot copy content of this page