कोटद्वार शहर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

ख़बर शेयर करें -

-अभियुक्तों से चोरी का सामान और मोटर साइकिल भी हुई बरामद

कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार में 2 अगस्त को वादी मोहम्मद कासिम पुत्र शफी उल्लाह, निवासी लकडीपडाव कोटद्वार, द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की दुकान का ताला तोडकर वादी की दुकान से बर्तन व मोटर साइकिल नम्बर-UP20CJ-6181 चोरी करने कर दी है, इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मामला पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी और वाहन चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर मोटर साइकिल बरामद करने के साथ साथ अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अमन, शाहरुख व फारूक को शुक्रवार को गुलर पुल कोटद्वार से चोरी का सामान बर्तन, इलैक्ट्रॉनिक तराजू और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम अमन निवासी स्टेडियम कॉलोनी लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार, शाहरुख निवासी झूलाबस्ती गाड़ी घाट, कोटद्वार और फारूक निवासी स्टेडियम कॉलोनी लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार बताया है।

पुलिस ने अभियुक्तों से बर्तन, इलैक्ट्रॉनिक तराजू और एक बाइक मिली है।

पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा, हेड कांस्टेबल चरण पंवार, कांस्टेबल दीपक कुमार, चन्द्रपाल, गौरव यादव शामिल रहे।

You cannot copy content of this page