नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान तेज, 2.15 लाख की स्मैक के साथ कोटद्वार से दो नशा तस्कर गिरफ्तार

खबर डोज, कोटद्वार। नशा तस्करों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जनपद को नशा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार के निर्देशन में कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2.15 लाख रुपये कीमत की 7.19 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2026 को कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो युवकों को रोका गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 7.19 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सचिन रावत और आयुष रतूड़ी के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे स्वयं नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति व अवैध आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से बरेली से स्मैक लाकर कोटद्वार क्षेत्र में फुटकर दामों पर बिक्री करने की योजना बना रहे थे। बरामदगी के आधार पर दोनों के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-11/2026, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले में नशा तस्करी से जुड़े अन्य संभावित नेटवर्क, सप्लायर और संपर्क सूत्रों की भी गहन जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सचिन रावत पुत्र हरेंद्र रावत, निवासी नयागांव बलभद्रपुर कोटद्वार के कब्जे से 3.83 ग्राम स्मैक तथा आयुष रतूड़ी पुत्र मनोज रतूड़ी, निवासी नेगी चौक पदमपुर कोटद्वार के कब्जे से 3.36 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। कुल बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 2.15 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शोयब अली, आरक्षी 425 चन्द्रपाल, आरक्षी 276 कुलदीप, आरक्षी गम्भीर (एएनटीएफ) एवं आरक्षी हरीश (सीआईयू) शामिल रहे। पौड़ी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







