पुलिस ने बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के साथ एनसीसी कैडेटों को भी बांटे फल और पानी

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कौड़िया चैक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोविड सेंटर में चैकअप के दौरान फल और पानी का वितरण किया। इस दौरान पुलिस के साथ ड्यूटी कर रहे एनसीसी कैडेटों को भी पुलिस ने फल और पानी वितरित किया।  पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल जोशी ने बताया कि मंगलवार को बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को कौड़िया स्थित कोविड चैकअप सेंटर में फल और पानी का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की है। कहा कि चैकअप के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क अवश्य पहने। जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भी अपील की कि घरों से अनावश्यक बाहर न निकले। आवश्यक कार्यों के लिए घर से बाहर निकलने से पूर्व मास्क अवश्य पहने। फल वितरण के अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक विकसित पंवार समेत कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। 

You cannot copy content of this page