महिला की अटैची से यात्रा के दौरान गहने हुए चोरी, तहरीर मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में बस में सफर कर रही एक महिला की अटैची गहने चोरी हो गए। महिला की ओर से कोटद्वार पुलिस को तहरीर दी गई है। कल्जीखाल ब्लाक के ग्राम चामी निवासी अनीता देवी ने बताया कि बीते 16 नवंबर को वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होकर देहरादून से रोडवेज की बस से कोटद्वार पहुंची। कोटद्वार बस अड्डे पर वह जीएमओयू की बस में सतपुली के लिए बैठी। पहले उसने अपनी सीट के पास अटैची रखी थी, लेकिन बस कंडक्टर ने उसकी अटैची को जबरन बस की डिक्की में रख दिया। वह सतपुली में बस से उतरने के बाद अपने गांव चामी चली गई। घर जाकर जब उसने अटैची खोली तो उसमें रखे सोने के गहनों को गायब देखकर उसके होश उड़ गए। बताया कि अटैची में एक गले का हार, एक मांग टीका, एक नथ, एक जोड़ी कान के झुमके रखे हुए थे, जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपये है। उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई करते हुए उनके जेवर दिलाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला देहरादून से रोडवेज और कोटद्वार से जीएमओयू की बस में सवार होकर अपने गांव गई है। इस बीच कहां पर चोरी हुई इस सम्बंध में जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page