पीड़ित पक्ष का पुलिस ने दर्ज किया मामला, सीसीटीवी फुटेज में निकला गलत, परिजनों ने किया तहसील में धरना शुरू
कोटद्वार। ‘‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’’ वाली कहावत अधिकतर सभी लोगों ने सुनी होगी, लेकिन पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर में यह कहावत आज चरितार्थ हो गई है। लकड़ी पड़ाव निवासी एक युवक ने कोतवाली कोटद्वार में एक डाक्टर के खिलाफ तहरीर देकर उस पर तमंचा दिखाकर मुकदमा वापिस लेने का आरोप लगाया है। जिसमें पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में सबकुछ गलत निकला है। जांच में सबकुछ गलत मिलने से बौखलाएं पीड़ित पक्ष ने दूसरी तहरीर देकर घटनास्थल ही बदल दिया है। जांच के बाद जब पुलिस ने पीड़ित पक्ष को बुलाया तो उसने कोतवाली में आने के बजाय कोटद्वार तहसील में पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
दरअसल कुछ समय पूर्व लकड़ी पड़ाव स्थित एक क्लीनिक के डाक्टर पर बलात्कार के आरोप लगे थे। जिसमें पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी ओर से निष्पक्ष जांच कर मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। जिसके बाद पूरा मामला शांत हो गया। अब एक बार फिर पीड़ित के परिजनों ने डाक्टर पर तमंचा दिखाकर मुकदमा वापिस लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कोतवाली कोटद्वार डाक्टर के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने डाक्टर के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस मामले की गहनता से जांच की तो मामला पूर्ण रूप से गलत निकला। जब इसकी भनक वादी पक्ष को लगी तो उसने कोतवाली में दूसरी तहरीर देकर घटनास्थल ही बदल दिया है। अब पुलिस दूसरे घटनास्थल की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वादी पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच की गई है। घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटजों के आधार पर जांच की गई है। जिसमें इस तरह की किसी भी घटना न होना साफतौर पर दिख रहा है। इसके बाद वादी पक्ष ने दूसरी तहरीर देकर घटनास्थल का स्थान बदल दिया है। जिसकी जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। जांच में सत्यता पाये जाने के बाद पुलिस अग्रिम कार्यवाही करेगी और पीड़ित को न्याय दिलायेगी।
वहीं दूसरी ओर से वादी पक्ष की ओर से कोटद्वार तहसील में पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। धरना प्रदर्शन के अवसर पर मौहम्मद युनूस, मौ. युसूफ, अशरफ, भारत मुक्ति मोर्चा के महासचिव सतीश ओडवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन राणा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें