भाजपा युवा मोर्चा नेता पर फायरिंग की खबर से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया इनकार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप इलाके में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर और उनके साथियों पर फायरिंग की सूचना फैल गई। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात से इनकार किया है, लेकिन घटनास्थल पर देर शाम तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

मामले के अनुसार, विक्रम भुल्लर का मित्र शाहरुख सलमानी किसी निजी कार्य से बैरागी कैंप की ओर गया था। इसी दौरान वहां कुछ स्थानीय युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर शाहरुख ने विक्रम को सूचना दी, जिसके बाद विक्रम भुल्लर अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के युवकों ने कथित रूप से फायरिंग कर दी। इस सूचना के फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। कनखल थाना प्रभारी चंद्र मोहन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया, लेकिन तब तक दूसरा पक्ष वहां से फरार हो चुका था।

घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह के मुताबिक प्रारंभिक जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। “दो पक्षों के बीच कहासुनी और झगड़े की बात सामने आई है। मौके से कोई खोखा या गोली नहीं मिली है, लेकिन जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page