होमगार्ड पर जानलेवा हमले में फरार हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पैर पर मारी गोली

हरिद्वार। देर रात कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक बदमाश के पैर पर गोली मार दी। इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फॉयर कर भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गई। इस जबाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसको दबोच लिया। उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
घटना की सूचना पाते ही एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी हरिद्वार समेत पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर बदमाश के संबंध में चिकित्सक से जानकारी जुटाई। दबोचा गया बदमाश कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर हैं और होमगार्ड पर जानलेवा हमले में फरार चल रहा था। बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित था। घटना स्थल से पुलिस को एक तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस मिला है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद हरिद्वार में अलर्ट जारी: सिडकुल पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 