पाकिस्तान जिंदाबाद का व्हाट्सएप स्टेटस लगाने वाले युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, देवबंद से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पथरी के एक युवक को व्हाट्सएप स्टेटस लगाना महंगा पड़ गया। युवक ने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान आर्मी से संबंधित अपलोड कर पाकिस्तान जिंदाबाद लिख दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक बीते रोज नसीरपुर खुर्द निवासी संप्रीत ने थाना पथरी को दी तहरीर में बताया कि अनस नाम का युवक जो कि ग्राम जसोदरपुर पथरी में अपने मामा के घर रिश्तेदारी में आता रहता था, उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक वीडियो लगाई गई है, जो पाकिस्तान आर्मी से संबंधित है। उक्त वीडियो पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस टीम ने आरोपी अनस निवासी ग्राम जटोल थाना देवबंद उत्तर प्रदेश को देवबंद ग्राम जटोल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के मोबाइल को कब्जे में ले लिया।

You cannot copy content of this page