हरिद्वार में नशा तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम को घेरा, 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के कासमपुर बोड़ाहेड़ी गांव में स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई। आरोपी फिरोज को पकड़ने गई टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और छुड़ाने की कोशिश की। हंगामे के बीच पुलिस ने किसी तरह आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजा।

ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक, पहले पकड़े गए एक युवक ने पूछताछ में बताया था कि वह स्मैक फिरोज से लाता है। इसी सुराग पर बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में दबिश दी गई।
गिरफ्तारी की भनक लगते ही परिजन और ग्रामीण जमा हो गए और विरोध करने लगे। उपनिरीक्षक देवेंद्र चौहान की तहरीर पर आरोपी के पिता बाबू, भाई बाबर, बहनें आशिया-रूकैय्या, पड़ोसी रिहान और 20 अज्ञात ग्रामीणों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पथरी थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल के अनुसार टीम गठित कर पहचान की कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें