हरिद्वार के बहादराबाद में धरना देने जा रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प, बैरिकेट तोड़ने बाद पुलिस ने भांजी लाठियां, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। अपनी मांगों को लेकर हरिद्वार के बहादराबाद टोल पर धरना प्रदर्शन करने किसान नेता पहुंच गए। किसान नेताओं ने इस दौरान पुलिस बैरीकेट तोड़ दी, जिसके बाद पुलिस और किसान नेताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों में झड़प इतनी बढ़ गई कि पुलिस ने लाठी चार्ज कर किसान नेताओं को खदेड़ दिया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बताते चलें कि स्मार्ट मीटर के विरोध में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के आह्वान पर बड़ी संख्या में किसान देहरादून कूच के लिए निकले।

ट्रैक्टर-ट्रालियों का यह काफिला जैसे ही बहादराबाद टोल प्लाजा पहुंचा, पुलिस-प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर रास्ता रोक लिया। अधिकारियों ने किसानों को समझाने और शांति से लौटने की अपील की, लेकिन किसानों ने जिद ठान ली।

तनाव बढ़ता देख हाईवे पर लंबा जाम लग गया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं।जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और कई किसानों के घायल होने की खबर है। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए आसपास के थानों की अतिरिक्त फोर्स मौके पर तैनात की गई। इस दौरान कई किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि किसानों ने सड़क जाम कर आम लोगों को परेशान किया। ऐसे में शांति व्यवस्था भंग करने और यातायात बाधित करने के मामले में किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

You cannot copy content of this page