एक उन्नतशील राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान अति आवश्यक: प्रेरणा
हरिद्वार। नेहरू युवा केंद्र, हरिद्वार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, सलाम मुंबई फाउंडेशन एनएसएफ मुंबई, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ हरिद्वार, जिला एड्स नियंत्रण समिति हरिद्वार, निर्वाचन आयोग हरिद्वार की सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रेरणा सैनी द्वारा विकासखंड बहादराबाद के ग्राम रावली महदूद के कृपाल कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदाता जागरुकता, एड्स/एचआईवी, टी.बी. पर गोष्ठी विचार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहम्मद सलीम एसटीएस टी.बी., दीपक कुमार पीसी सीएमओ कार्यालय, रंजना शर्मा प्रधानाचार्या, दिनेश शर्मा प्रबंधक उपस्थित रहे। मोहम्मद सलीम, दीपक कुमार द्वारा युवाओं को एड्स/एचआईवी, टी.बी. के बारे में जानकारी देकर रोग के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि लोगों को जांच और उपचार करने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। प्रेरणा सैनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए “मतदाता जागरुकता एवं पंजीकरण कार्यक्रम” के अंतर्गत कहा कि मतदान हर भारतीय नागरिक का अधिकार है और अपने अधिकार का उपयोग कर एक उन्नतशील राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए और युवाओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। एड्स/एचआईवी पर गोष्ठी विचार में प्रथम स्थान प्राची, द्वितीय स्थान रिषभ तिवारी, तृतीय स्थान अनन्या शर्मा और चतुर्थ स्थान मोहमद आलम ने प्राप्त किया, इन सभी युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रोहन, हर्षित, मुश्कान, सागर सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें