12 और 13 फरवरी को रवाना होंगी पौड़ी गढ़वाल की पोलिंग पार्टियां
कोटद्वार। सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर जनपद में समस्त पोलिंग बूथों के लिये 281 जीप तथा 536 बसें पोलिंग पार्टीयों को संबंधित बूथों तक पहुंचायेगी। सहायक नोडल अधिकारी, परिवहन ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से विधानसभा कोटद्वार, लैंसडाउन तथा यमकेश्वर विधानसभा रवाना होगी। साथ ही कंडोलिया मैदान पौड़ी से चौबट्टाखाल, श्रीनगर तथा पौड़ी विधानसभा की पोलिंग पार्टी रवाना होंगी।
सहायक नोडल अधिकारी परिवहन ने अवगत कराया कि 12 फरवरी को लैंसडाउन, कोटद्वार तथा यमकेश्वर विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों के लिये राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से 186 तथा कंडोलिय मैदान पौड़ी से चौबट्टाखाल, श्रीनगर व पौड़ी विधानसभा के 87 पोलिंग पार्टी रवाना होगी, जिसमें कुल 273 पार्टी सामिल हैं। कहा कि 13 फरवरी को कोटद्वार से 267 तथा कंडोलिय मैदान से 407 पोलिंग पार्टी रवाना होगी, जिसमें 674 पोलिंग पार्टी सामिल हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से दूरस्थ क्षेत्रों हेतु 46 बस व 36 जीप तथा कंडोलिया मैदान पौड़ी से 21 बसें व 25 जीप पोलिंग पार्टीयोें के साथ रवाना होगी। साथ ही 13 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से 68 बसें व 63 जीप तथा कंडोलिया मैदान पौड़ी से 87 बसें व 109 जीप पोलिंग पार्टीयों के साथ रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि समस्त विधानसभा के आरओ तथा तहसील मुख्यालय में 02 बस व 03 जीप आरक्षित रखी गई हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें