कोटद्वार से भी तलाशी जाएगी चारधाम यात्रा के संचालन की संभावना, व्यापार मंडल ने किया सीएम धामी के निर्णय का स्वागत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार अब दीर्घकालिक योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कड़ी में बुधवार को अपने आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक में पौड़ी जिले के प्रवेश द्वार कोटद्वार से भी चारधाम यात्रा के संचालन की संभावना तलाशने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस निर्णय का स्वागत किया है।

उन्होंने यात्रियों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत यमुनोत्री धाम की धारण क्षमता बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने चारधाम समेत प्रदेश में सभी यात्राओं के बेहतर प्रबंधन के लिए यात्रा प्राधिकरण के गठन के लिए त्वरित गति से कार्यवाही करने को भी निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण के गठन के पीछे उद्देश्य यही है कि राज्य में बढ़ते धार्मिक व सामान्य पर्यटन के दृष्टिगत हमारे पाए ऐसी संस्था हो, जो इन सब जिम्मेदारियों और तैयारियों का भलीभांति निर्वहन कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरगामी विजन के चलते राज्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इस बार के यात्रा सीजन में यह तथ्य प्रमुखता से उभरा है कि गंगोत्री व यमुनोत्री धामों में यात्रियों की संख्या में दोगुना वृद्धि हुई है।

ऐसे में यमुनोत्री धाम की धारण क्षमता, यानी वहां ठहरने को होटल, गेस्ट हाउस जैसी सुविधाओं को किस प्रकार बढ़ाया जाना चाहिए, इस दिशा में ठोस कार्य किया जाए।

हरिद्वार से संचालित होती है, लेकिन बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने से वहां जाम की समस्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल जिले के प्रवेश द्वार कोटद्वार से यात्रा का संचालन किस तरह किया जा सकता है, इसकी भी संभावनाएं तलाशी जाएं। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ, हेमकुंड साहिब व गंगोत्री के लिए रोपवे निर्माण को निविदा प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने प्रदेश की धामी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा का कोटद्वार से संचालन होने से व्यापार बेहतर होगा और व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। पूर्व में भी व्यापार मंडल कोटद्वार ने चारधाम यात्रा के कोटद्वार से संचालन करने के लिए मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि आज व्यापार मंडल कोटद्वार, जीएमओयू, पूर्व सैनिक संगठन समेत कई लोग संयुक्त रूप से एसडीएम कोटद्वार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र सौपेंगे।

You cannot copy content of this page