कोटद्वार में बिना अनुमति के लगा दिया पोस्टर, मुकदमा दर्ज
कोटद्वार। विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के तहत बिना अनुमति के पोस्टर लगाने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते के प्रभारी अंकित कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लकड़ी पड़ाव के रसीदिया मस्जिद चौराहे पर शमशाद की परचून की दुकान और शाबीर की चिकन की दुकान पर आम आदमी पार्टी के पोस्टर लगे हुए पाए गए। पूछताछ में दुकान और मकान स्वामियों ने बिना उनकी इजाजत के पोस्टर लगाने की बात कही। इसके बाद मौके पर फोटोग्राफी करने के बाद तहरीर दी गई है। बताया कि तहरीर के आधार पर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें