बिजली गुल का मामला: तो जनता क्यों सहेगी सरकार की गलती

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अधिकारी और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का मन बना रहे थे कि ये अधिकारी और कर्मचारी बता दें कि जनता क्योें सरकार की गलतियां सहेगी।
उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अपील जारी करते हुए स्थानीय जनता से कहा कि आज मध्य रात्रि 12 बजे से होने वाली हड़ताल के मध्येनजर सभी अपने-अपने स्तर से मोबाइल फोन की चर्जिंग, टार्च, मोमबत्ती की व्यवस्था कर लें। ताकि विद्युत बाधित होने की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े। इंजीनियर एसोसिएशन समेत ऊर्जा निगम के 16 यूनियन यूपी की तर्ज पर एसीपी, पेंशन समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी रघुराज सिंह ने बताया कि जो सुविधाएं अधिकारी और कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश में मिल रही है, वह सुविधाएं उत्तराखंड के अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं मिल रही है। जिसके चलते अधिकारियों और कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने को बाध्य होना पड़ रहा है।
ज्ञातव्य हो कि कल बिजली गुल होने वाली खबर प्रमुखता से खबर डोज न्यूज वेबसाइट में प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी सफाई पेश की है कि हमारे लेटर पेड से कुछ भी ऐसी अपील जारी नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर प्रकाशित एक मैसेज के अनुसार विद्युत विभाग के हड़ताल पर जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शहर के सामाजिक कार्यकत्र्ताओं और संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है कि सरकार की गलतियां जनता क्यों भुगतेगी। अब देखते है कि रात 12 बजे लाइट जाती है या नहीं।

You cannot copy content of this page