वीवीआईपी के हरिद्वार पहुंचने को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी
हरिद्वार। केेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पतंजलि गुरुकुलम पहुंचने से एक दिन पहले जिला-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। रूट प्लान के साथ-साथ शनिवार की सुबह पांच बजे से कार्यक्रम के खत्म होने तक हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा।
ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज सभागार में उच्च अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को ब्रीफिंग के दौरान कहा कि आमजन किसी भी तरह की समस्या न हो उसका विशेष ध्यान रखने और वीवीआईपी डयूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नही करने के निर्देश दिए हैं।
उच्च अधिकारियों ने पुलिसकर्मीयों को ड्यूटी स्थल पर समय से पहले पहुंचने को कहा है। शुक्रवार को गुरुकुल कांगड़ी विवि के दयानंद स्टेडियम पर बने हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर उतारने की रिहर्सल की गई। शनिवार को देश के रक्षामंत्री गुरुकुलुम शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंच रहे है। दयानंद स्टेडियम में बने हैलीपेड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा, जिसके बाद उन्हें कार से आयोजन स्थल ले जाया जाएगा।
एसपी अपराध अजय गणपति कुंभार ने पुलिस फोर्स से कहा कि वीवीआईपी के आने और लौटने तक आमजन को कम से कम दिक्कतों का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम स्थल और आसपास सघन चेकिंग की जाए। वीआईपी के आने से ठीक 15 मिनट पहले हाईवे दोनों तरफ से रोका जाएगा। वीवीआईपी के वापसी पर भी यही प्लान लागू रहेगा।इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ निहारिका सेमवाल, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ बहादुर सिंह चौहान सहीत जिले के राजपत्रित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
शनिवार को गुरुकुलम शिलान्यास के बाद रक्षामंत्री कनखल स्थित जगदगुरु आश्रम में शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात करेंगे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को उनके आश्रम पहुंचने का प्लान मिला है। गुरुकुल में कार्यक्रम स्थल से कनखल तक उनका काफिला वाया शंकराचार्य चौक हाईवे से होते हुए पहुंचेगा, यहां से ही वापसी होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें