नाबालिग से गैंगरेप और जबरन धर्म परिवर्तन की साजिश का खुलासा, नेपाल ले जाने की थी तैयारी, दो गिरफ्तार, वीडियो

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में नाबालिग की गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में गैंगरेप, धर्म परिवर्तन का दबाव और नेपाल भेजने की साज़िश जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं। पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है।
मामला बीती 1 मई को सामने आया जब बहादराबाद क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के स्कूल से वापस न लौटने पर थाना बहादराबाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर थाना बहादराबाद प्रभारी नरेश राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने त्वरित जांच शुरू की।
पुलिस ने संभावित स्थानों पर सर्च अभियान चलाते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और 2 मई को पीड़िता को हरिद्वार बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही मुख्य आरोपी तनवीर पुत्र मोहम्मद अनवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी तनवीर से दोस्ती हुई थी और उसी दौरान आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में तनवीर ने उसे वकील नाजिम पुत्र सलीम अहमद के पास रोशनाबाद ले जाकर धर्म परिवर्तन का दबाव डलवाया और कहा गया कि धर्म बदलने के बाद उसकी शादी करवा दी जाएगी और दोनों को नेपाल भेजा जाएगा। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को सलेमपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में रुकवाया, जहां 2 मई को तनवीर और नाजिम दोनों ने पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया।
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब पीड़िता नाबालिग थी, इस आधार पर पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम सहित सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद दोनो आरोपी तनवीर पुत्र अनवर निवासी ग्राम भारापुर भौरी व नाजिम पुत्र सलीम अहमद निवासी दादुपुर गोविंदपुर को गिरफ्तार कर लिया। दोनो को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें