पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस ने शहर में हुई चोरी का किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने शहर में हुई चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों से चोरी का माल भी बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शीतल टावर निंबूचैड़ निवासी चंद्रप्रकाश ध्यानी ने 29 जून को कोतवाली में एक तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से जेवरात, मोबाइल और नगदी चोरी कर ली है। पुलिस ने चंद्रप्रकाश की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने जिसके बाद अलग-अलग स्थानों पर दबिश देनी शुरू कर दी। जिसमें आज कोतवाली पुलिस टीम ने बीईएल रोड से तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त शातिर चोर है। कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पूछताछ में पुलिस को उन्होंने अपना नाम किरतपुर मौहल्ला रादगान जिला बिजनौर निवासी मंजूब पुत्र मतलूब, बसी किरतपुर रादगान निवासी अरबाज पुत्र मौहम्मद सकीफ और अजहर पुत्र उमर बताया है। पुलिस ने अभियुक्तों से दो सोने की अंगूठी, 1 मोबाइल, एक मोटरसाईकिल और तीन हजार रूपये नकद बरामद किये है। पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह, उपनिरीक्षक अनित कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार, चेतन सिंह, आबिद अली, सुनीत कुमार, अमरजीत, संतोष शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें