युवाओं को भारत के लिए तैयार कर रहे राहुल गाँधी, पौड़ी गढ़वाल से सुवेग जोशी बने प्रदेश प्रवक्ता

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से स्व. राजीव गाँधी के ड्रीम प्रोजेक्ट “यंग इंडिया के बोल” कम्पटीशन के प्रतिभागी सुवेग जोशी को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। सुवेग जोशी एक शालीन प्रवर्ति के युवा है, जिन्होंगे अपनी प्रारंभिक शिक्षा संत जोसफ कान्वेंट स्कूल से की, फिर पॉलिटिक्स एंड लोक प्रसाशन में दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन की है। वर्तमान में सुवेग LG इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेट ऑफिस नॉएडा में कार्यरत हैं। प्रशासन और नीति और लिखने में उनका लगाव रहा है। यह एक तरीके से कॉर्पोरेट युवा को राजनीती में लाने के लिए एक बेहतर सोच यंग इंडिया के बोल के माध्यम से युवाओ को मिली। कोरोना की दूसरी लहर में मास्क, सैनिटाइजर व फ्री ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर चलाया। वर्तमान में NH-534 कोटद्वार से नजीबाबाद के विषय में निरंतर प्रशासन के संपर्क में है। पौड़ी गढ़वाल से एक मात्र राज्य में जगह पाने वाले सुवेग ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

You cannot copy content of this page