कोटद्वार में बारिश से सड़कों और गलियों में भरा पानी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार में सुबह से लगातार हो रही मूसलाधार से शहर के कई इलाकों सहित गली मोहल्लों में जलभराव हो गया है। बारिश का पानी कई लोगों के घरों में तक घुस गया। जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

कोटद्वार


कोटद्वार के रतनपुर सुखरौ इलाके में 3 फिट से भी ऊपर पानी लोगों के घरों में घुस चुका है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोविंद नगर समेत कई गली मोहल्लों में भी इसी तरह पानी भरा हुआ हैं। उधर, देवीरोड पर भी कई जगह बारिश का पानी सड़कों पर भरा हुआ था।
लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम कोटद्वार के नलियों की सफाई को लेकर किये जा रहे दावों की पोल खोलकर रख दी है। नगर निगम की लापरवाही के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

You cannot copy content of this page