अनुमति लेने के बाद ही रामलीला कमेटी कर सकेगी रावण का पुतला दहन

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कुछ ही दिन बाद आने वाले त्यौहार दशहरा और दीपावली को ध्यान में रखते हुए आज कोटद्वार की अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने स्थानीय प्रसाशन के साथ बैठक की। जिसमे तहसील, नगर निगम, रास्ट्रीय राजमार्ग, परिवहन निगम, अग्निशमन और यातायात निरीक्षक मौजूद रहे। त्यौहार के दौरान बाजार में होने वाली भीड़ को कम करने के लिए बड़े वाहनों का रुट डायवर्ट करना, स्थायी बस स्टैंड बनाना और पटाखों की दुकान मुख्य बाजार से अलग लगाने जैसे मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि त्योहार के समय जनता की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज इस बैठक का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने कहा कि जिस रामलीला कमेटी की रावण दहन की अनुमति होगी उसे ही रावण दहन करने दिया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन रमोला, बाजार चौकी प्रभारी विनोद कुमार, एएसआई अमर वीर, तहसीलदार विकास अवस्थी समेत एनएच, नगर निगम, परिवहन निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page