रवन्ना और माल उत्तराखंड का, जा रहा यूपी, मामला कोटद्वार की खोह नदी का
कोटद्वार। रवन्ना और माल उत्तराखंड का और जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रायपुर क्षेत्र के क्रेशरों में ओवरलोड होकर जा रहा है। कोटद्वार का प्रशासन इस ओर आंखे मूंदे बैठा है। उधर, यूपी के अधिकारी भी क्रेशरों में जाकर रवन्ना तक चेक करने की जहमत नही उठा रहे हैं। जिससे उत्तराखंड सरकार को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रोजाना कई ओवरलोड डम्पर खोह नदी से पड़ोसी जिले के रायपुर की ओर जा रहे है। इनमें से कुछ डम्पर भागूवाला के क्रेशरों में भी जा रहे है। खनन के ओवरलोड डम्परों को लेकर कई बार विरोध किया गया है, लेकिन प्रशासन इस ओर आँखें मूंदे बैठा है। भागूवाला जाने वाले डंपर सेलटैक्स बैरियर, आरटीओ बैरियर और पुलिस के कौड़िया बैरियर से होकर गुजरते है। इन तीनों बैरियर के बीच से इतना बड़ा डंपर निकलना बहुत बडी बात है। उपनिदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई दिनेश कुमार का कहना है कि खोह नदी में रिवर ट्रेनिंग चल रही है। यदि नदी से रवन्ना उत्तराखंड का कट रहा है, तो माल भी उत्तराखंड ही जाना चाहिए, यदि रवन्ना उत्तराखंड का कट रहा है और माल यूपी जा रहा है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, लेकिन इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान में नही आया है। प्रभारी उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है कि कल ओवरलोड डम्परों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें