पढ़िए, पौड़ी जिले में बारिश के कारण कितने मार्ग है अभी अवरुद्ध
पौड़ी । जनपद के आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज समय साय 4:00 बजे तक जनपद के 47 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना है।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, जनपद में हो रही बारिश के चलते जनपद के घटनाक्रमों पर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं, साथ ही रेखीय विभाग के अधिकारियों को अवरुद्ध मार्गों को सुचारू करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में कंट्रोल रूम पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी जनपद के क्षेत्रों से सूचना संकलित करने में जुटी हैं तथा बाधित मार्गों को सुचारू करने हेतु संबंधित विभाग को सूचना प्रेषित कर रहे हैं, जबकि रेखीय विभागों के जेसीबी मशीन एवं मैन पावर संवेदनशील स्थानों पर सक्रियता से तैनात है।
अवरुद्ध मार्गों में चंगीन कुचोली- कुठाखाल, जाख-अकसोडा, स्योली कांडा-घंडियाली करतोली, चोपड़ा नौगांव- न्याणगड, मजरा महादेव- सौंठ से मथाणा, गुलियारी-सरकासारी, श्रीकोटखाल- रिठाखाल, सुंगरखाल- रिठाखाल, स्वीत- गहड़, टीला-डोबरी, कोटतल्ला- कोटमल्ला सहित 47 ग्रामीण मोटर मार्ग भारी वर्षा होने के चलते अवरुद्ध हो गए हैं। साथ ही जनपद के कुछ ग्राम पंचायतों में गांव को जाने वाले पैदल रास्ते भी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि जनपद में लगातार हो रही बारिश से श्रीनगर, पौड़ी तथा धुमाकोट तहसील में 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अलकनंदा बांध जलस्तर का लगातार अनुश्रवण कर रहे हैं। कहा कि जनपद में भारी वर्षा होने से 21 स्थानों पर भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गए थे, जिन्हें तत्काल जेसीबी के माध्यम से सुचारू कर दिया गया है।
साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त तहसीलों में पीडब्ल्यूडी द्वारा जेसीबी मशीन उपलब्ध कराई गई है, उन्हें अन्य मार्गों को सुचारू करने हेतु कार्य पर लगाना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त एसडीएम, पुलिस अधिकारी तथा एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है। कहा कि अगले 02 से 03 दिन तक बारिश होने की आशंका हेतु कोई घटना ना हो उसके लिए टीम तैयार रखी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें