पढिए, पौड़ी जिले के कौन-कौन से ब्लॉक में होगी सुरक्षा जवानों की भर्ती
पौड़ी। जिले के विभिन्न विकासखंडों में सुरक्षा जवानों की भर्ती हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर पौड़ी, खिर्सू, कोट, कल्जीखाल, पाबौ व थलीसैण विकासखंड में आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए प्रमुख नगर सेवायोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल ने बताया कि एसएसएससीआई सिक्युरिटी, एसआईएस इंडिया लिमिटेड देहरादून की ओर से जनपद पौड़ी के विभिन्न विकास खंडों में सुरक्षा जवानों की भर्ती हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 20 अप्रैल को नगर सेवायोजन कार्यालय पौड़ी, 21 अप्रैल को खंड विकास कार्यालय खिर्सू, 22 अप्रैल को खंड विकास कार्यालय कोट, 23 अप्रैल को खंड विकास कार्यालय कल्जीखाल, 24 अप्रैल को खंड विकास कार्यालय पाबौ तथा 26 अप्रैल को खंड विकास कार्यालय थलीसैंण में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रात: साढ़े 10 से लेकर 3 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवक जिन की शैक्षिक योग्यता दसवीं पास तथा 21 से लेकर 37 वर्ष की आयु के साथ ही ऊंचाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर तथा न्यूनतम वजन 56 किलोग्राम होना आवश्यक है। यही नहीं चयनित अभ्यर्थियों को रुपया 350 पंजीकरण शुल्क भी जमा करना होगा। चयन के उपरांत संक्षिप्त प्रशिक्षण के बाद नियुक्त आवेदक को रुपया दस हजार से 13 हजार प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। भर्ती शिविर में इच्छुक अभ्यर्थियों को कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन भी करना आवश्यक होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें