पढ़िए, डीएम पौड़ी ने कोटद्वार तहसील के नंदपुर गांव की पट्टी मोटाढाक में लगी किस रोक को हटाने के किये आदेश जारी

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल के तहसील कोटद्वार के अन्तर्गत ग्राम नन्दपुर, पट्टी मोटाढाक की फसली वर्ष 1422-1427 में दर्ज भूमि धारकों के खाता खतौनियों के अन्तरण यथा दान, विक्रय, विरासत एवं बंधक आदि कार्यवाही में लगायी गयी रोक को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किये गये हैं।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के तहसील कोटद्वार के अन्तर्गत्त ग्राम नन्दपुर पट्टी मोटाढाक में फसली वर्ष 1422-1427 में पूर्व से 96 खाते अंकित थे, जिसमें बिना आदेश के 111 नये खातों का निर्माण हुआ है अर्थात कुल 15 खाते बिना किसी आदेश नामानन्तरण/कलमी बंटवारे के नये बन गए थे तथा जिन व्यक्तियों के नाम नये खाते बनाये गये हैं, उनके द्वारा संबंधित खातों में ना तो कोई भूमि क्रय की गयी है और ना ही किसी प्रकार का कलमी बंटवारा हुआ है। इसके अतिरिक्त कुल क्षेत्रफल में भी परिवर्तन हुआ है तथा नये खातों की भूमि श्रेणी 1(क) से हटकर श्रेणी 9 में दर्ज हो गयी थी, जिस कारण ग्राम नन्दपुर तहसील कोटद्वार की इस खतौनी में कोई अंतरण यथा दान, विक्रय, विरासत, वसीयत एवं बंधक आदि की कार्यवाही पर रोक लगाई गई थी।

You cannot copy content of this page