पढ़िए, लॉकडाउन में पौड़ी गढ़वाल के किस मंदिर से चोरों ने चुराए छत्र

ख़बर शेयर करें -


पौड़ी। विकासखंड खिर्सू के चौबट्टा-फैडखाल के समीप स्थित उल्खागढ़ी मंदिर से बीती रात 16 छत्र चोरी हो गए हैं। मंदिर के पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुजारी का कहना है कि मंदिर में लगातार चोरियां हो रही है, लेकिन पुलिस घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम है। वहीं कोतवाली पौड़ी और श्रीनगर पुलिस की ओर से मंदिर के एक-दूसरे के क्षेत्र में नहीं होने की बात कही जा रही है।
विकास खंड खिर्सू में चौबट्टा-फैडखाल के समीप उल्खागढ़ी मंदिर स्थित है। माता उल्खेश्वरी देवी के इस मंदिर में जनपद पौड़ी ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्घालु मां के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए वर्षभर आते हैं। मंदिर परिसर में लगातार छत्र चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। मंदिर के पुजारी वासुदेव पंत ने बताया कि बुधवार सुबह मंदिर पहुंचने पर 16 छत्र गायब मिले। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मंदिर में 145 छत्र चोरी की बड़ी घटना हुई थी। तीन माह पूर्व भी मंदिर से चोरों ने 3 छत्र चुराए थे। पुजारी पंत ने कहा कि मंदिर परिसर से छत्र चोरी की घटनाओं पर पुलिस नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल हो गई है। उन्होंने चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा किए जाने की मांग की है। वहीं चोरी की घटना पर कोतवाली पौड़ी व श्रीनगर पुलिस एक-दूसरे के क्षेत्र में होने की बात कह रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओमराज चौहान ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं है। यह क्षेत्र श्रीनगर कोतवाली में नहीं आता है। कोतवाली पौड़ी के पाबौ चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि मंदिर में छत्र चोरी की घटना की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि यह क्षेत्र हमारे अधीन नहीं है।

You cannot copy content of this page