पढ़िए, पौड़ी गढ़वाल की आज की कोरोना रिपोर्ट,

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी । जनपद पौड़ी में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण, बचाव एवं ग्रसित व्यक्तियों के उपचार के लिए जनपद स्तर पर अभियान के रूप में विभागों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। आज 18 से 45 वर्ष के कुल 599 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया, जिसमें जी.आई.सी. पौडी में 301, जी.आई.सी. कण्वघाटी कोटद्वार में 298 व्यक्ति शामिल हैं, जबकि एच.एन.बी. गढ़वाल सेन्टर यूनिवर्सिटी श्रीनगर गढवाल में आज वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण टीकाकरण नहीं किया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में सैम्पलिंग जारी है। पूर्व में लिये गये सैम्पल के आधार पर जनपद में आज 158 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गये। 25 मई 2021 को कुल 789 व्यक्तियों की कोरोना सैम्पलिंग की गयी है, जिनकी रिपोर्ट अभी अपेक्षित है। जनपद में 25 मई, 2021 तक कोविड के कुल 3333 एक्टिव केस है, जिसमें 256 कोविड मरीज विभिन्न चिकित्सालयों में 22 कोविड केयर सेंटर मे एवं 2301 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 25 मई 2021 को कुल 292 कोविड मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। जनपद में आज तक कोविड मरीजों हेतु 198 ऑक्सीजन बेड, 31 आईसीयू बेड तथा 134 वेंटिलेटर कोविड मरीजों हेतु खाली है।
26 मई 2021 दोपहर 02 बजे तक उपलब्ध सूचना के आधार पर बेस चिकित्सालय श्रीकोट में 02 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रत्येक बुद्धवार, शनिवार को नियमित टीकाकरण को प्रभावी रूप से चलाया जायेगा तथा बाकी सप्ताह में 04 दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि वर्तमान समय में बढ़ते सक्रमण को देखते हुये कोविड-19 हेतु समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करें। कोविड के लक्षण छुपायें नहीं लक्षण दिखने पर तुरन्त सैपलिंग करवाने के साथ ही उपचार शुरू करें। जनपद में बाहर से आने वाले लोग अपनी जांच अवश्य कराते हुए क्वारनटीन का पूर्ण अनुपालन करें। अनावश्यक घरों से बाहर न निकले सामाजिक दूरी का पालन करें। समय समय पर अपने हाथों को धोते रहे एवं सैनिटाइज करते रहें। मास्क अवश्य पहने, किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं। कोविड वैक्सीनेशन का कार्य विभिन्न चिन्हित स्थानों पर किया जा रहा है। जिसकी जानकारी कोविड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं० 01368-222213 से प्राप्त की जा सकती है। वैक्सीनेशन का कार्य वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर किया जा रहा है। सभी नागरिकों से अपील है कि अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवायें।

You cannot copy content of this page