पढ़िए, कोटद्वार में प्रशासन ने कहां कहां बनाए माइक्रो कंटेनमेंट जोन
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडीचौड़ और वार्ड नंबर 20 पदमपुर की एक-एक मोहल्लें को प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इन दोनों मोहल्लों में 17 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। प्रशासन ने यह निर्णय कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लिया है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि पदमपुर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पश्चिमी झंडीचौड़ में एक ही परिवार के 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रसार के दृष्टिगत जिलाधिकारी गढ़वाल के आदेश पर तहसील कोटद्वार के अंतर्गत दैवीय आपदा के लिए गठित आईआरटी टीम का यह समाधान हो गया है कि उक्त क्षेत्रों में उपरोक्त व्यक्तियों के संवाहक के रूप में आम जनमानस में कोविड-19 के प्रचार की संभावना के दृष्टिगत स्थानीय निवासियों को मुख्य धारा से पृथक किया जाना आवश्यक है। पश्चिमी झंडीचौड़ और पदमपुर में चिन्हित संवेदनशील क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त अवधि में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग एवं चिकित्सीय परीक्षण, संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान, प्राइमरी व्यक्तियों के कॉन्टेक्ट, प्राईमर कॉन्टेक्ट के आइसोलेशन एवं आवश्यकतानुसार सैंपल लिये जाने और सैंपलों के प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आंकलन किये जाने के बाद उक्त प्रतिबंधों में छूट प्रदान किये जाने और समाप्ति पर विचार किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें