चमोली जिले के लिए राहत भरी खबर: जिला अस्पताल गोपेश्वर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य शुरू

ख़बर शेयर करें -

चमोली। कोरोना महामारी के बीच जनपद चमोली के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। चमोली जिला अस्पताल गोपेश्वर में 200 एलपीएम क्षमता का फ्रांस देश से आयात किया गया ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है। एक दो दिन में इसको स्टॉलेशन करने के बाद प्लांट अपना काम करना शुरू कर देगा। प्लांट स्थापित होने के बाद जिला अस्पताल के प्रत्येक बेड में मरीज को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन मुहैया होगी। जो कि जिला प्रशासन की एक बड़ी उपलब्धि है।ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया ने बताया कि जिला अस्पताल में लगभग 45 लाख की लागत से लगाया जा रहा यह इंटरनेशनल ब्रांड का ओटोमेटिक आक्सीजन जनरेशन प्लांट है। जो वातावरण से ऑक्सीजन व नोइट्रोजन गैसों को खींचता है और ऑक्सीजन को फिल्टर करने के बाद कंप्रेस्ड फार्म में एक टैंक में रखता है। यहां से पाइप लाइन के जरिए अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। यह प्लांट एक मिनट में 200 लीटर शुद्ध ऑक्सीजन जनरेट करेगा। जिला अस्पताल में प्लांट को स्थापित करने के लिए उतंम इयर कंपनी के इंजीनियर और वेडर कंपनी के टैक्निशियन भी पहुॅच रहे है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट को जनरेटर से भी कनेक्ट किया जाएगा। ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर भी यह सुचारू रूप से काम करता रहेगा। जिला अस्पताल में प्लांट स्थापित होने के बाद ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

You cannot copy content of this page