कुंभ ड्यूटी से लौटने पर होना होगा एक सप्ताह के लिए आइसोलेट

ख़बर शेयर करें -


– डीएम ने किए निर्देश जारी

पौड़ी। कुंभ ड्यूूटी से वापस जनपद में अपने कार्यालयों में लौटने पर अधिकारियों व कर्मचारियों के एक सप्ताह के लिए आइसोलेट होना होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए है। जिला प्रशासन का कहना है
कि प्रदेश में लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। एतिहात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है।
    प्रदेश भर में लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए गुरूवार को जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिला स्तरीय अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने कहा कि कुंभ मेले में तैनात जनपद के अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी समाप्त होने के बाद एक सप्ताह तक आइसोलेट रहेंगे। इस दौरान उक्त अधिकारियों और कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग में कुंभ ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या के अनुसार उन्हें आइसोलेट किए जाने को लेकर स्थान चयनित करते हुए कार्मिकों के कुंभ ड्यूटी से वापसी पर उन्हें नियमानुसार ही आइसोलेट करना सुनिश्चित करेंगे।

You cannot copy content of this page