रिखणीखाल पुलिस ने दिल्ली के काले गैंग के तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की रिखणीखाल पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी की घटना का आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दिल्ली के काले गैंग के तीन शातिर अभियुक्तों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया है।

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली ने बताया कि अमित शाह निवासी गुठेता, देवियोखाल, थाना रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना रिखणीखाल में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि 15 दिसंबर की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी दुकान पूजा ज्वैलर्स से चांदी के पायल, चांदी के ग्लास, चांदी के कटोरे व कुछ पुरानी चांदी चोरी कर लिये हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना रिखणीखाल में अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों सोनू रावत, गोपाल उर्फ काले और साहिल उर्फ नानू को चोरी किये गये माल समेत ढाबखाल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके गैंग का नाम “काले गैंग” है। जो पहाड़ी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर दिल्ली चले जाते हैं। अभियुक्त गोपाल के विरूद्ध दिल्ली में 08 व 01 कोतवाली पौड़ी में चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त सोनू के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी में 02 एवं दिल्ली में 03 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त साहिल के विरूद्ध दिल्ली में चोरी का 01 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम ढिकोली पाबो पौड़ी, हाल निवासी गीता कॉलोनी नई दिल्ली निवासी सोनू रावत, चंदा नगर थाना जनकपुरी, दिल्ली निवासी गोपाल उर्फ काले और चांदनी चौक पुरानी दिल्ली निवासी साहिल उर्फ नानू बताया है। पुलिस ने अभियुक्तों से चांदी के पायल, चांदी के ग्लास, चांदी के कटोरे व कुछ पुरानी चांदी बरामद की है। पुलिस टीम में निरीक्षक मौ. अकरम (प्रभारी सीआईयू.), थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा, महिला उपनिरीक्षक रीना वर्मा, सुशील कुमार, मोहकम सिंह, आबिद अली, संतोष, हरीश लाल कृपाराम शर्मा, रघुवीर सिंह, मधुसूदन, मुकेश, करिश्मा, नेहा, ललित शामिल रहे।

You cannot copy content of this page